FLN सम्मान एफएलएन सह नवाजतन वारियर्स सम्मान मिला

शासकीय प्राथमिक शाला आसरा विकासखंड छुरा के संस्था प्रभारी एवं शिक्षिका श्री मती ओमेश्वरी साहू शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित उत्कृष्ट एवं सक्रिय कार्य करने के लिए “एफएलएन  वारियर्स” सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे आशुतोष चावरे उपसंचालक डीपीआई रायपुर  एवं डॉ. प्रशांत शिवहरे सेक्रेटरी  द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्राफी  प्रदान कर काईट विश्वविद्यालय रायपुर हाल मे सम्मानित किया गया।

यह सम्मान नेप 2020 अंतर्गत बच्चों मे “एफएलएन  दक्षता एवं नवाजतन शिक्षण” के लिए दिया गया। शिक्षिका साहू ने बताया की उनके शाला मे कई उपलब्धिया है जैसे गतिविधि आधारित शिक्षण, निर्माण एवं उपयोग, नेप 2020 शिक्षण, अभिनय कहानी शिक्षण, खिलौना बनाना एवं उपयोग, स्वच्छ सुन्दर विद्यालय, भौतिक रख रखाव एवं सुरक्षा, मल्टीमीडिया का उपयोग, वृक्षारोपण एवं सुरक्षा, टुनिंग ऑफ़ स्कूल, नवोदय, एकलव्य कोचिंग सहित सभी गतिविधि संचालित है। इस कारण “एफएलएन वारियर्स” के रूप मे सम्मानित किया गया। पुरे छत्तीसगढ़ के इस कार्य के लिए 100 शिक्षकों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया है।

“ एफएलएन  सह नवाजतन वारियर्स” राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर जिले गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत्, डीएमसी श्री के.एस. नायक,  ब्लाक शिक्षा अधिकारी छुरा श्री के. मतावले, बीआरसीसी एच. के देवांगन, भागचंद चतुर्वेदी राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक सीएसी  जितेंद्र साहू पोंड सहित अनेक शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधि ने बधाई दिया है।

news-image

हमारे व्हाट्सएप समाचार समूह से जुड़ें!

अपने फ़ोन पर तुरंत नवीनतम समाचार प्राप्त करें।

टिप्पणियाँ देखें

एक टिप्पणी छोड़ें


TOP