छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दोनों प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों की शिष्टाचार भेट का सन्देश
- by 36Garh Mahtari News --
- 03 Feb 2025 --
- 0 Comments
राजिम :- अमूमन राजनीति में ऐसा होता नहीं है यदाकदा यह देखने सुनने जरुर मिलता रहता है अपवाद स्वरुप, लेकिन राजिम की बात ही कुछ और है. चुनाव कोई भी हो यहाँ सदा सर्वदा ऐसा ही नजारा मनमोह लेता है. हमेशा से राजिम नगरी की राजनीति की दिशा और दशा कुछ ऐसा ही रहा है यदि बहरी व्यक्तियों का दखल छोड़ दे तो.
पार्टी कोई भी हो, मंच कोई भी हो, माइक हाथ में आते ही पार्टी सिद्धांतों के लिए मरने खपने का कसम खाने वाले राजिम के राजनीतिज्ञ, रैली या कोई प्रोग्राम ख़त्म होते ही एक ही टेबल में खाना खाते और कहकहे लगाते देखे जा सकते है जो राजिम का प्रदेश और देश के राजनीतिज्ञों के लिए खास सन्देश है.
हमारे व्हाट्सएप समाचार समूह से जुड़ें!
अपने फ़ोन पर तुरंत नवीनतम समाचार प्राप्त करें।
टिप्पणियाँ देखें